इकौना में कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर आयोजित ऐतिहासिक सीताद्वार मेले में दूसरे दिन श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ पड़ा। पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन मेले में काफी अधिक भीड़ देखी गई। देर रात तक भक्त मां सीता के मंदिर में दर्शन-पूजन करते रहे। श्रद्धालुओं ने मंदिर में सुख-समृद्धि की कामना करते हुए पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न किए। मेले में लगे झूले, काला जादू शो और विभिन्न मनोरंजन स्टॉलों का लोगों ने जमकर आनंद लिया। बच्चों और महिलाओं की भीड़ चाट, फास्ट-फूड, खिलौने व श्रृंगार सामग्री की दुकानों पर विशेष रूप से देखी गई। लोगों ने घरेलू सामान और खिलौनों की खरीदारी कर मेले की रौनक बढ़ाई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए महिला व पुरुष पुलिसकर्मी मेले के हर कोने पर तैनात रहे और लगातार गश्त करते रहे। खोया-पाया केंद्र पर उद्घोषक ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से बिछड़े हुए लोगों को उनके परिजनों से मिलाने में जुटे रहे। इसके अतिरिक्त, पीएसी फ्लड यूनिट झील में गश्त करती नजर आई। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने समय-समय पर मेले की व्यवस्थाओं और सुरक्षा का निरीक्षण किया और स्थिति पर संतोष व्यक्त किया।









































