रुधौली के मुगरहा चौराहे पर बिना बारिश के भी जलजमाव की स्थिति बनी रहती है, जिससे स्थानीय निवासियों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधीन है और लंबे समय से सुधार की प्रतीक्षा में है। स्थानीय निवासियों, जिनमें सुधीर शुक्ला, रिंकू यादव और राकेश चौधरी शामिल हैं, ने बताया कि चौराहे पर जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। थोड़ी सी नमी या आसपास के पानी के बहाव से भी सड़क पर पानी भर जाता है। इससे राहगीरों को फिसलन और यातायात जाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नाली की समस्या के कारण भी सड़कों पर पानी जमा रहता है। जलजमाव के कारण विद्यालय जाने वाले छोटे बच्चे भी कई बार गिरकर चोटिल हो चुके हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। इस स्थिति से अभिभावकों में भी रोष व्याप्त है। लोक निर्माण विभाग (PWD) के प्रतीक तिवारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग को मामले से अवगत करा दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि लोगों को राहत प्रदान करने के लिए जल्द ही चौराहे पर पैचिंग कार्य शुरू किया जाएगा।









