होलिया मेले में जादूगर भारत सम्राट का शो: मायावी इंद्रजाल करतबों से दर्शकों का मनोरंजन – Ramnagar Semra(Nanpara) News

7
Advertisement

रामनगर सेमरा नानपारा नवाबगंज क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होलिया मेले में रंगारंग कार्यक्रम और करतब दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। इस मेले में जादूगर भारत सम्राट अपने मायावी इंद्रजाल करतबों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के अंतर्गत होलिया गांव के पास राप्ती नदी के तट पर यह एक सप्ताह का मेला चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह मेला एक सदी से भी अधिक समय से आयोजित किया जा रहा है, जो एक पुरानी परंपरा का हिस्सा है। मेले में दिनभर भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे मेला मैदान गुलजार है। यहां खरीदारी के लिए विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की दुकानें लगी हैं, साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले और अन्य साधन भी उपलब्ध हैं। मेले में राम बाहरी वर्मा, राजेंद्र कुमार, संजय कुमार, मुन्ना गुप्ता और अखिलेश यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  बस्ती के मखौड़ा से 84 कोसी परिक्रमा शुरू:चित्रकूट के संतों ने अयोध्या के लिए निकाली यात्रा
Advertisement