रतोही मेले में कुश्ती दंगल का आयोजन:कबड्डी और लंबी कूद भी हुई, विजेताओं को किया गया सम्मानित

6
Advertisement

बलरामपुर के ललिया क्षेत्र स्थित श्री हनुमान मंदिर रतोही में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगे मेले के दूसरे दिन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें कुश्ती दंगल के साथ-साथ कबड्डी और लंबी कूद जैसी स्पर्धाएं भी शामिल थीं। कबड्डी प्रतियोगिता में आशीष की ‘बी’ टीम ने 21 अंक प्राप्त कर विजय हासिल की, जबकि कुशल तिवारी की ‘ए’ टीम 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। ‘बी’ टीम ने पांच अंकों के अंतर से जीत दर्ज की। लंबी कूद स्पर्धा में अंकित राणा ने 12 फुट कूदकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। संदीप ने 11 फुट 6 इंच कूदकर दूसरा स्थान हासिल किया, वहीं आशीष 11 फुट कूदकर तीसरे स्थान पर रहे। कुश्ती दंगल में 60 किलोग्राम वर्ग में रामराज यादव और संतोष राठौर के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें रामराज यादव विजयी रहे। 50 किलोग्राम वर्ग की कुश्ती वेद प्रकाश और करन तिवारी के बीच हुई, जिसमें करन तिवारी ने जीत दर्ज की। इन प्रतियोगिताओं में त्रिलोकी तिवारी, त्रियुगी नारायण द्विवेदी और सुनील तिवारी ने रेफरी की भूमिका निभाई। सभी विजयी खिलाड़ियों को ग्राम प्रधान संगल लाल तिवारी ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर महाराजबलि तिवारी, राजकुमार तिवारी, बद्रीबिशाल तिवारी और रामचंद्र वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  देव उठनी एकादशी पर बाजारों में उमड़ी भीड़:मुंडेरवा में भगवान विष्णु की योगनिद्रा समाप्त, तुलसी विवाह का पूजन
Advertisement