बस्ती में युवक का बैंक खाता फ्रीज:साइबर ठगी के बाद तेलंगाना जाकर अनफ्रीज कराने की सलाह

15
Advertisement

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है। बहादुरपुर ब्लॉक के कलवारी थाना क्षेत्र के एक्सड़ा निवासी रमेश कुमार का बैंक खाता फ्रीज कर दिया गया है। यह घटना 29 अक्टूबर को उनके खाते में 441 रुपये जमा होने के बाद हुई। रमेश कुमार गायघाट पुलिस चौकी के सामने रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाते हैं। उन्होंने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 29 अक्टूबर को उनके आईडीएफसी फर्स्ट बैंक खाते में 441 रुपये कहीं से जमा हुए थे। इसके अगले ही दिन उनका खाता फ्रीज कर दिया गया। खाता फ्रीज होने के बाद से रमेश कुमार संबंधित बैंक, साइबर थाने और जिले के उच्च अधिकारियों तक अपनी शिकायत लेकर दौड़ रहे हैं। हालांकि, उन्हें कहीं से भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। इस मामले में साइबर थाने के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पीड़ित को तेलंगाना जाकर अपना खाता अनफ्रीज करवाना होगा। अधिकारी के अनुसार, ‘यहां-वहां दौड़ने से कुछ नहीं होगा।’

यहां भी पढ़े:  रुधौली में तेज रफ्तार बोलेरो गड्ढे में गिरी:शुरुआत कला चौराहे पर हादसा, सभी यात्री सुरक्षित
Advertisement