श्रावस्ती में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 62वीं वाहिनी भिनगा ने एक नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाइब्रेंट विलेज लालपुर, टंगपसरी, कोयलहवा, सोहेलवा, लोहटी छोटा और बेलहरिया बड़ा गांव के 25 बेरोजगार ग्रामीण युवकों के लिए प्लंबिंग कोर्स का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण ने किया, जिसमें पूर्व सांसद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा भी उपस्थित रहे। इसी कार्यक्रम के तहत, तरुस्मा पंचायत भवन में 10 ग्रामीण महिलाओं के लिए आयोजित सिलाई प्रशिक्षण और तालभगौड़ा पंचायत भवन में 20 बेरोजगार ग्रामीणों के लिए आयोजित इलेक्ट्रिशियन कोर्स का समापन भी किया गया। कुल मिलाकर, इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों से 55 लोगों को लाभ मिला। समापन समारोह में पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा और कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण ने प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया। सिलाई प्रशिक्षण पूरा करने वाली ककरदरी, तरुस्मा और अशनहरिया गांव की 10 महिला प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र के साथ सिलाई मशीनें प्रदान की गईं। इसी तरह, बनकटी भचकाई और तालभगौड़ा गांव के इलेक्ट्रिशियन कोर्स के 20 सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और टूल किट वितरित किए गए। इस अवसर पर कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण ने सभी प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने एसएसबी द्वारा चलाए जा रहे नागरिक कल्याण कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और सीमावर्ती क्षेत्रों के आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए सशक्त करते हैं। सशस्त्र सीमा बल भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती गांवों के निवासियों को रोजगार से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए नियमित रूप से ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता है। इन पहलों के तहत सिलाई, कढ़ाई, प्लंबिंग और अन्य व्यवसायों में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, जिससे स्थानीय लोग आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।
Home उत्तर प्रदेश श्रावस्ती में एसएसबी द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर प्लंबिंग कोर्स शुरू:सिलाई व इलेक्ट्रिशियन...









