श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम सौंरूपुर में गुरुवार रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के भाई की तहरीर पर पति समेत तीन नामजद और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। सुबह परिवार के सदस्यों ने विवाहिता की हालत देखी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर सेमगढा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में घटनास्थल की जांच-पड़ताल की गई। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया गया। मृतका की पहचान बहराइच जनपद के पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मधनगरा निवासी रामसुख शुक्ला की 32 वर्षीय पुत्री साधना शुक्ला के रूप में हुई है। साधना की शादी लगभग 12 वर्ष पहले सौंरूपुर निवासी रमेश शुक्ला (35) पुत्र प्रहलाद उर्फ छांगुर से हुई थी। उनके दो नाबालिग बच्चे हैं, जिनमें एक 8 वर्षीय पुत्र और एक 6 वर्षीय पुत्री शामिल है। पुलिस के अनुसार, रमेश शुक्ला करीब एक माह पहले दिल्ली से मजदूरी कर घर लौटा था। घटना की जानकारी सेमगढा चौकी प्रभारी घनश्याम गुप्ता ने प्रभारी निरीक्षक इकौना और क्षेत्राधिकारी इकौना को दी। क्षेत्राधिकारी भरत पासवान और प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडे भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई की। मृतका के भाई वेद प्रकाश शुक्ला की तहरीर पर पुलिस ने पति रमेश शुक्ला, दादी और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सेमगढा चौकी प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है और पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।










