सादुल्लानगर में पुलिस टीम ने की पैदल गश्त:थाना प्रभारी ने सुनीं व्यापारियों और स्थानीय लोगों की समस्याएं

5
Advertisement

बलरामपुर के सादुल्लानगर कस्बे में शुक्रवार को थाना पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से पैदल गश्त की। इस दौरान पुलिस टीम ने भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजार क्षेत्रों और मुख्य मार्गों पर सुरक्षा का जायजा लिया। थाना प्रभारी सत्येंद्र वर्मा के नेतृत्व में की गई इस गश्त के दौरान पुलिस ने व्यापारियों और स्थानीय लोगों से संवाद किया। उनकी समस्याओं को सुना गया और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि कस्बे में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए लगातार गश्त अभियान चलाया जा रहा है। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने युवाओं से संयमित रहने, यातायात नियमों का पालन करने और किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत थाने को देने की अपील की। स्थानीय निवासियों ने कस्बे में पुलिस की इस सक्रियता की सराहना की।
यहां भी पढ़े:  महराजगंज: सोहगीबरवा में आग से चार घर खाक, प्रशासन ने पहुंचाई तत्काल राहत
Advertisement