चित्रकूट धाम से आए साधु-संतों का जत्था 84 कोसी परिक्रमा के दूसरे पड़ाव स्थल पर पहुंच गया है। यह पड़ाव दुबौलिया विकासखंड के हनुमान बाग चकोही में स्थित है। आज रात साधु-संत हनुमान बाग मंदिर परिसर में विश्राम करेंगे। चौरासी कोसी परिक्रमा गुरुवार को मखौड़ा धाम से शुरू हुई थी। हनुमान बाग चकोही को अयोध्या के उत्तरी द्वार के रूप में भी जाना जाता है। कल सुबह, ये साधु-संत सेरवाघाट होते हुए श्रृंगी ऋषि आश्रम के लिए प्रस्थान करेंगे।









