सिद्धार्थनगर में बस ने बुजुर्ग व्यक्ति को कुचला, मौत:देवभरिया गांव के पास हादसा; पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

5
Advertisement

सिद्धार्थनगर जिले के गोल्हौरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक अज्ञात बस की टक्कर से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। यह घटना देवभरिया-बहादुरपुर मार्ग पर देवभरिया गांव के पास हुई। हादसे के बाद बस चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के नव्वा गांव निवासी राम अधारे पुत्र झिनकान उर्फ छोटकऊ कन्नौजिया के रूप में हुई है। राम अधारे पिछले एक महीने से गोल्हौरा क्षेत्र के शंकरजोत उर्फ गोपीजोत गांव में अपने दामाद सुखदेव के यहां रह रहे थे। शुक्रवार शाम वे पैदल देवभरिया चौराहे की ओर दवा लेने जा रहे थे, तभी पचमोहनी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने उन्हें रौंद दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना गोल्हौरा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गोल्हौरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक के पोते सूरज की तहरीर पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस बस और चालक की तलाश कर रही है। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में शोक छा गया।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में सीएमओ ने किया अस्पतालों का निरीक्षण:कामन रिव्यू मिशन के मद्देनजर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया, चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को जरूरी निर्देश दिए
Advertisement