बनकटी कृषि केंद्र पर ताला, किसान परेशान:गेहूं बीज वितरण में अनियमितता का आरोप, किसानों को नहीं मिल रहा बीज

8
Advertisement

बनकटी स्थित कृषि केंद्र पर ताला लगा होने के कारण क्षेत्र के किसानों को गेहूं के बीज नहीं मिल पा रहे हैं। गुलौरा निवासी शैलेंद्र पांडे ने बताया कि केंद्र पर ताला लटका होने से दूर-दराज से आए किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने आरोप लगाया है कि जिम्मेदार अधिकारी मनमाने ढंग से पैसे लेकर गेहूं के बीज का वितरण कर रहे हैं, जिसके कारण सभी जरूरतमंद किसानों को बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। यह भी आरोप है कि बीज वितरण में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है। विकासखंड बनकटी के अंतर्गत छितौनी निवासी कासीराम, दातुआखोर निवासी क्रिश्चियन पांडे और बरोहियाकला निवासी ओम प्रकाश ने बताया कि उन्होंने बीज के लिए पंजीकरण कराया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें रोजाना राजकीय कृषि बीज भंडार केंद्र के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। हल्लौर नगरा निवासी अंगद प्रसाद ने बताया कि वे सुबह 7 बजे से ही कृषि केंद्र पर अधिकारियों का इंतजार कर रहे थे। अचानक एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बोर्ड लगा दिया गया, जिस पर लिखा था कि 7 नवंबर को बीज वितरण नहीं किया जाएगा। जब फोन पर जानकारी ली गई, तो बताया गया कि अधिकारी बस्ती जिले जा रहे हैं और वे कृषि केंद्र पर रहकर लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहते। किसानों ने इसे अधिकारियों द्वारा अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने जैसा बताया।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में हेल्पलाइन नंबरों से कराया अवगत:मिशन शक्ति के तहत लगी चौपाल, सरकारी योजनाओं के बारे में बताया
Advertisement