सिद्धार्थनगर में युवा उत्सव, प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा:भाषण, चित्रकला और लोकनृत्य में युवाओं ने जीता मंच

5
Advertisement

सिद्धार्थनगर में शुक्रवार को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा जनपद स्तरीय युवा उत्सव 25 का आयोजन किया गया। तेतरी बाजार स्थित रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित इस उत्सव में जिले के विभिन्न इंटर कॉलेजों के प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद जगदंबिका पाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि युवा उत्सव जैसे मंच युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करते हैं और उभरती प्रतिभाओं को जिला, मंडल, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर प्रदान करते हैं। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। भाषण प्रतियोगिता में अभिषेक त्रिपाठी ने प्रथम, उत्कर्ष ने द्वितीय और ओम सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में बांसी के अरविंद यादव प्रथम, आनंद कुमार द्वितीय और समिस्ता प्रजापति तृतीय रहीं। विज्ञान प्रदर्शनी में रघुवर प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज के शैल शंकर प्रथम रहे। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की फिजा परवीन ने द्वितीय और जय किसान इंटर कॉलेज सकतपुर सनई के शनि कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामूहिक लोकगीत प्रतियोगिता में शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ ने पहला स्थान हासिल किया। जबकि रघुवर प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज तेतरी बाजार दूसरे और जय किसान इंटर कॉलेज सकतपुर सनई तीसरे स्थान पर रहा। सामूहिक लोकनृत्य में रघुवर प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज प्रथम, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज तेतरी बाजार द्वितीय और सिंहेश्वरी इंटर कॉलेज तेतरी बाजार तृतीय रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर ने स्वयं प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। उन्होंने विज्ञान नवाचारों को देखा और प्रतिभागियों की रचनात्मक क्षमता की सराहना की। जिलाधिकारी ने कहा कि सिद्धार्थनगर के युवा अब कलात्मक क्षेत्रों के साथ-साथ विज्ञान और नवाचार में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में जिले से बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्तर की वैज्ञानिक प्रतिभाएं सामने आएगी।
यहां भी पढ़े:  हर्रैया होटल पर पुलिस का छापा:कई लोग हिरासत में, पूछताछ जारी
Advertisement