श्रावस्ती में 3 मंजिला मकान से गिरकर मजदूर की मौत:मोल्डिंग खोलते समय छत से गिरा, सेफ्टी बेल्ट न लगाने से हुआ हादसा

14
Advertisement

श्रावस्ती के इकौना कस्बे के बेचू बाबा स्थित रानी कोठी में काम कर रहे एक मजदूर की तीन मंजिला छत से गिरकर मौत हो गई। हादसे में 44 वर्षीय जगदंबा प्रसाद यादव, निवासी जोगिया कला की मौके पर ही जान चली गई। जानकारी के मुताबिक, मृतक जगदंबा प्रसाद शुक्रवार को रानी कोठी की तीसरी मंजिल पर मोल्डिंग का काम कर रहे थे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह छत से नीचे गिर पड़े। गिरते ही उनकी हालत गंभीर हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें सीएचसी इकौना पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन एंबुलेंस में शिफ्ट किए जाने से पहले ही जगदंबा प्रसाद की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक पिछले कई वर्षों से इसी स्थान पर निर्माण कार्य में जुटे थे। यह मकान राजकोट निवासी रामकरण उर्फ स्टील यादव का बताया जा रहा है, जिसका निर्माण लंबे समय से चल रहा है और स्थानीय लोगों में “रानी कोठी” के नाम से प्रसिद्ध है। स्थानीय लोगों के अनुसार, जगदंबा प्रसाद पेशे से मिस्त्री थे और ठेके पर मकान निर्माण का कार्य करते थे। कुछ वर्ष पूर्व एक हादसे में उनका एक हाथ कट गया था, इसके बावजूद वे सिर्फ एक हाथ से काम करते थे। हादसे के समय उन्होंने कोई सेफ्टी बेल्ट या सुरक्षा उपकरण नहीं पहना था। जगदंबा प्रसाद यादव चार भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके दो बेटे हैं, दोनों की शादी हो चुकी है और वे भी ठेकेदारी के काम से जुड़े हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी बताई जा रही है, लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया है। मकान मालिक रामकरण उर्फ स्टील यादव, जो इस समय गुजरात में हैं, ने टेलीफोन पर कहा- सेफ्टी बेल्ट रखा हुआ था, लेकिन कारीगर ने उसका उपयोग नहीं किया। वह हमारे परिवार जैसा था। हम हर संभव सहयोग करेंगे। घटना की सूचना पर इकौना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है, और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में सीताद्वार मेला आज से शुरू:पांच दिवसीय मेले की तैयारियां पूरी, वाल्मीकि आश्रम और सीता मंदिर सजाए गए
Advertisement