चीनी मिल कर्मचारी संघ की मांगों पर सहमति, आंदोलन स्थगित: नानपारा बहराइच के आदर्श कर्मचारी संघ की तीन सूत्रीय मांगों पर वार्ता सफल – Majhauwa Bhulaura(Nanpara) News

5
Advertisement

नानपारा बहराइच स्थित आदर्श कर्मचारी संघ और चीनी मिल प्रबंधन के बीच कर्मचारियों की तीन सूत्रीय मांगों पर सहमति बन गई है। इस समझौते के बाद 7 और 8 नवंबर को प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है। संघ के अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह और महामंत्री बलजीत सिंह ने 6 नवंबर, 2025 को यह जानकारी दी। संघ पदाधिकारियों ने बताया कि 13 अक्टूबर, 2025 को रखी गई तीन सूत्रीय मांगों के संबंध में समस्याओं पर चर्चा के लिए 4 नवंबर, 2025 को संघ कार्यालय में बैठक बुलाई गई थी। इस वार्ता के दौरान सभी बिंदुओं पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में सहमति बनी। वार्ता में 17 प्रतिशत महंगाई भत्ते के भुगतान को लेकर आश्वासन दिया गया है। अधिकारियों ने सभी चीनी मिलों के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस संबंध में अवगत करा दिया है। प्रतिनिधियों ने एक माह के भीतर महंगाई भत्ते का भुगतान सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया है। दूसरे बिंदु पर भी आम सहमति बनी, जिसमें न्यूनतम वेतन भोगी कर्मचारियों की वर्तमान सेवा शर्तों में कोई परिवर्तन न करने का आश्वासन दिया गया है। आउटसोर्स कर्मचारियों के संबंध में, अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी चीनी मिलों में ‘समान कार्य, समान पद, एक समान वेतन’ पद्धति लागू की जाए। अधिकारी और कर्मचारी प्रतिनिधियों के आपसी विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि आगामी 7 और 8 नवंबर को होने वाला आंदोलन तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है। साथ ही, 5 दिसंबर को एक प्रतिनिधिमंडल अधिकारियों से मुलाकात कर कार्यवाही की प्रगति पर चर्चा करेगा। प्रबंधन ने तीनों बिंदुओं पर अति शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है, ताकि कोई औद्योगिक अशांति उत्पन्न न हो और मिलों का संचालन प्रभावित न हो।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर : बढ़नी-ढेबरुआ रोड पर अनियंत्रित ट्रक का आतंक, दर्जनों भेड़ों को रौंदा, ढेबरुआ पुलिस जाँच में जुटी
Advertisement