नाबालिग अपहृता बरामद, आरोपी गिरफ्तार:बलरामपुर को0 देहात पुलिस ने शादी के झांसे में भगाने वाले को पकड़ा

5
Advertisement

बलरामपुर। को0 देहात पुलिस ने एक नाबालिग अपहृता को बरामद कर आरोपी महेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी महेश पर नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का आरोप है। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया। यह मामला 3 नवंबर 2025 को तब सामने आया जब ग्राम राजाजोत निवासी अतवारी चौहान ने थाना को0 देहात में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी को महेश पुत्र लल्ला, निवासी राजाजोत, शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-403/25 धारा 137(2)/87/352/351(3)BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक गिरजेश तिवारी के कुशल नेतृत्व में गठित टीम ने जांच शुरू की। शुक्रवार 7 नवंबर 2025 को उपनिरीक्षक अमित चौहान अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त और लंबित विवेचना की जांच कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाबालिग अपहृता को बरामद कर लिया और मामले से संबंधित आरोपी महेश पुत्र लल्ला को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अमित चौहान, कांस्टेबल योगेन्द्र पाल और महिला हेड कांस्टेबल रीना शामिल थीं।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में बच्चे को सांप ने डसा:खेलते समय हुई घटना, हालत गंभीर होने पर रेफर
Advertisement