कप्तानगंज ब्लॉक के सभागार में शुक्रवार क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख मिथिलेश निषाद ने की, जिसमें डेढ़ करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया गया। इस बैठक में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) कप्तानगंज चंद्रभान उपाध्याय, ऐडीओ पंचायत सुशील कुमार श्रीवास्तव, ऐडीओ आईएसबी नरेंद्र कुमार पांडे सहित ब्लॉक के ग्राम पंचायत अधिकारी और क्षेत्र पंचायत अधिकारी उपस्थित रहे। प्रभारी बीज भंडार कप्तानगंज शिवम कुमार और राजेश ओझा समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारी भी मौजूद थे। बैठक में प्रमुख रूप से प्रमुख प्रतिनिधि भोला निषाद, क्षेत्र पंचायत सदस्य बब्बू तिवारी (ऐंठी), प्रधान रणजीत प्रजापति (कौड़ीकौल), प्रधान प्रतिनिधि मंटू सिंह और लालू यादव सहित कई प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य शामिल हुए। बैठक के दौरान पूर्व प्रमुख राम शंकर यादव ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को काम न मिलने का मुद्दा उठाया। खंड विकास अधिकारी ने आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। विभिन्न विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने अपनी-अपनी योजनाओं की जानकारी दी। प्रमुख प्रतिनिधि भोला निषाद ने सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। कृषि विभाग से आए अधिकारियों ने पराली जलाने पर सरकार द्वारा लगाई गई रोक के बारे में बताया। उन्होंने प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में किसानों को इस संबंध में जागरूक करें। प्रधान संघ के अध्यक्ष मनीष चौधरी ने भी बैठक को संबोधित किया और प्रधानों की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। अंत में, ब्लॉक प्रमुख कप्तानगंज ने उपस्थित सभी प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आभार व्यक्त किया।









































