पचपेड़वा पुलिस ने 8 वारंटियों को गिरफ्तार किया:अपराधियों के खिलाफ चलाए अभियान में मिली सफलता

9
Advertisement

पचपेड़वा में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पचपेड़वा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 6 दिसंबर 2025 को विभिन्न मुकदमों में वांछित 8 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के कुशल निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर डा० श्री जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में चलाया गया। प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगातार क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान फरार चल रहे अभियुक्तों को पकड़ने की कार्रवाई तेज की गई। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए वारंटी मदरहवा कला, रामनगर, पुरानी बाजार, बरगदवा सैफ और पिपरिहा जमुनी डीह के निवासी हैं। ये सभी लंबे समय से न्यायालय से जारी वारंटों के बावजूद गैरहाजिर चल रहे थे। गिरफ्तार वारंटियों में धर्मेन्द्र प्रताप पाठक, मो० शफी, चौधरी, शिरताज, अख्तर अली, बेचन बंजारा, राजेन्द्र तथा त्रिवेणी शामिल हैं। सभी को विधिक कार्रवाई के उपरांत माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इस अभियान में उपनिरीक्षक रमाकान्त त्रिपाठी, इन्द्रेश यादव, अमित चौरसिया, अर्जुन प्रसाद यादव, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, देवेन्द्र प्रताप सिंह, शिवकुमार चौहान, कांस्टेबल अंशू कुशवाहा, रविन्द्र वर्मा, मंजीत कुमार, विनय शर्मा, अरविन्द यादव व आशीष विश्वकर्मा शामिल रहे। थाना पचपेड़वा पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित व प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर कड़ी निगरानी आगे भी जारी रहेगी।
यहां भी पढ़े:  बस्ती साउघाट में बिजली कटौती से लोग परेशान:शाम को घरों में खाना बनाने और बच्चों की पढ़ाई में दिक्कत
Advertisement