श्रावस्ती में दो ई-रिक्शा टकराए:एक महिला और चालक घायल, दो स्कूली बच्चे सुरक्षित

3
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के सोनवा थाना क्षेत्र स्थित चौगाई गांव के चौराहे पर दो ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक महिला यात्री और एक ई-रिक्शा चालक घायल हो गए, जबकि ई-रिक्शा में सवार दो स्कूली बच्चे सुरक्षित बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक ई-रिक्शा तुलसीपुर से सोनवा की दिशा में जा रहा था, जबकि दूसरा ई-रिक्शा दिकौली से नासिरगंज की ओर आ रहा था। चौगाई चौराहे पर पहुंचते ही दोनों वाहनों में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर सोनवा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। थाना अध्यक्ष विष्णु देव पांडे ने बताया कि पुलिस ने दोनों ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई तथा जांच शुरू कर दी गई है। दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए चौराहे पर अफरातफरी का माहौल बन गया था, जिसे पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर शांत कराया।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में यातायात माह शुरू:जागरूकता अभियान जारी, पुलिस ने छात्रों और शिक्षकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया
Advertisement