कलवारी और लालगंज थानाक्षेत्रों में खेतों से लिस्टर इंजन और पंपिंग सेट चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कलवारी थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एक सक्रिय चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कलवारी, लालगंज और अंबेडकरनगर क्षेत्र से चोरी किए गए छह लिस्टर इंजन और एक पंपिंग सेट बरामद किए हैं। पुलिस लाइन सभागार में एसपी अभिनंदन ने इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इंजन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कलवारी पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस टीम लगातार सक्रिय थी। मुखबिर की सूचना पर गायघाट के पास थन्हवा मुड़ियारी मोड़ पर घेराबंदी की गई। इसी दौरान एक संदिग्ध पिकअप (UP45 BT 1584) को रोकने का प्रयास किया गया। वाहन चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी बंद हो जाने के कारण रिजवान निवासी काजीपुरा तलवापार, थाना अलीगंज, जिला अंबेडकरनगर को गिरफ्तार कर लिया गया। वाहन में मौजूद दो अन्य आरोपी आजम अंसारी और आमिर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। रिजवान की निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी अमरजीत जायसवाल निवासी इदारतगंज, थाना मोहम्मदाबाद गोहना (मऊ) को भी उसकी दुकान से गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि रिजवान पर पांच मुकदमे दर्ज हैं और उसने पूछताछ में चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह, एसओजी प्रभारी विकास यादव, सर्विलांस प्रभारी शेषनाथ सिंह यादव, एसआई राममणि उपाध्याय और हेड कांस्टेबल इरशाद शामिल रहे।









































