ठूठीबारी में विधायक प्रेम सागर पटेल का अभियान: डोर-टू-डोर मतदाता जागरूकता पर किया जनसंपर्क – Thuthibari(Nichlaul) News

3
Advertisement

निचलौल तहसील के ठूठीबारी कस्बे में सोमवार को क्षेत्रीय विधायक प्रेम सागर पटेल ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) के तहत डोर-टू-डोर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने इस दौरान आमजन से मतदाता सूची से जुड़ी समस्याओं, त्रुटियों और आवश्यक सुधारों पर संवाद किया। विधायक पटेल ने लोगों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, गलतियों को ठीक कराने और सभी पात्र नागरिकों को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने की अपील की। उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर पात्र नागरिक का मतदाता सूची में नाम होना अत्यंत आवश्यक बताया। अभियान के दौरान प्रेम सागर पटेल ने घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से इस पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अजीत कुमार, अतुल रौनियार, दीपू निगम, अवधेश, मुन्ना मद्धेशिया, इंटू सिंह, धीरज चौधरी सहित कई गणमान्य नागरिक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में पिकअप ने साइकिल सवार को मारी टक्कर:मधुपुरवा के पास हादसा, युवक गंभीर रूप से घायल
Advertisement