शिक्षकों ने चयन वेतनमान के लंबित प्रकरणों पर सौंपा ज्ञापन:खंड शिक्षा अधिकारी से शीघ्र निस्तारण की मांग

9
Advertisement

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने हरैया सतघरवा में खंड शिक्षा अधिकारी सियाराम वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में चयन वेतनमान से संबंधित लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण की मांग की गई है। यह ज्ञापन संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सत्यप्रकाश पाठक के नेतृत्व में प्रस्तुत किया गया। संघ ने ज्ञापन में बताया कि कई शिक्षक और शिक्षिकाएं, जिनकी नियुक्ति वर्षों पूर्व हुई थी और वे दस वर्ष से अधिक की सेवा पूरी कर चुके हैं, उनके चयन वेतनमान की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। इस देरी के कारण शिक्षकों को आर्थिक और पदोन्नति संबंधी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। संगठन ने उल्लेख किया कि विभिन्न बैचों में नियुक्त शिक्षकों की फाइलें विभागीय स्तर पर लंबित हैं, जिससे उनकी वेतनमान संबंधी प्रगति बाधित है। पूर्व में छूटे हुए कई शिक्षकों के प्रकरण भी अभी तक लंबित पड़े हैं, जिससे यह समस्या और गंभीर हो गई है। शिक्षक संघ ने मांग की है कि चयन वेतनमान की सभी लंबित कार्रवाइयों को एक साथ निपटाया जाए। इसके साथ ही, सभी प्रकरणों को तत्काल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजा जाए, ताकि पात्र शिक्षकों को उनका उचित हक मिल सके। शिक्षक प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि विभागीय उदासीनता से शिक्षकों का मनोबल प्रभावित हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया, तो संगठन आंदोलनात्मक कदम उठाने पर विचार करेगा। इस अवसर पर ब्लॉक महामंत्री अशोक पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामसेवक, आशुतोष मिश्रा, बृजराज राना, राजकुमार मिश्रा, हीरालाल और उमाशंकर सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती पुलिस ने सुलझाया वैवाहिक विवाद:मिशन शक्ति 5.0 के तहत परिवार परामर्श केंद्र ने कराई सुलह
Advertisement