नानपारा में सम्पूर्ण समाधान दिवस, 21 में से 5 शिकायतें: एसडीएम मोनालीसा जौहरी ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश – Balha(Bahraich) News

3
Advertisement

नानपारा तहसील में उपजिलाधिकारी मोनालीसा जौहरी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 21 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 5 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। प्राप्त शिकायतों में राजस्व विभाग से 7, पुलिस विभाग से 8, विकास विभाग से 3 और अन्य विभागों से 3 शिकायतें शामिल थीं। एसडीएम मोनालीसा जौहरी ने अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच की जाए और निर्धारित समय-सीमा के भीतर उनका समाधान सुनिश्चित किया जाए। उपजिलाधिकारी ने विशेष रूप से महिला अपराध संबंधी शिकायतों की जांच को प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी नवाबगंज, सहायक विकास अधिकारी बलहा व शिवपुर, तहसीलदार नानपारा, पूर्ति निरीक्षक बलहा, शिवपुर व नवाबगंज सहित प्रशासन और पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  कप्तानगंज के स्कूलों में बाल दिवस मनाया गया:पंडित नेहरू के जन्मदिन पर हुए विविध आयोजन
Advertisement