राजकीय कृषि बीज भंडार पर मसूर बीज वितरित:शोहरतगढ़ में किसानों को मिला उच्च गुणवत्ता का बीज

4
Advertisement

शोहरतगढ़ क्षेत्र के राजकीय कृषि बीज भंडार छतहरी में शनिवार को किसानों के बीच मसूर बीज का वितरण किया गया। इस दौरान 20 से अधिक किसानों को बीज उपलब्ध कराए गए। क्षेत्र में गेहूं, मसूर और सरसों जैसी फसलों की बुआई का कार्य जोर-शोर से चल रहा है, जिसके लिए किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की आवश्यकता है। एडीओ (कृषि) राजीव सिंह ने बताया कि राजकीय कृषि भंडार छतहरी में बीज के साथ-साथ अन्य कृषि वस्तुएं भी उपलब्ध हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में मसूर बीज के 50 पैकेट उपलब्ध हैं। जिन किसानों को मसूर बीज की आवश्यकता है, वे नियमानुसार भंडार से बीज प्राप्त कर सकते हैं। बीज वितरण के दौरान कृषक विजय कुमार पांडे, तौलेश्वर, अशोक कुमार पांडेय, अशोक कुमार उपाध्याय, मकसूदुल हसन, देवनारायण, हेमेंद्र कुमार त्रिपाठी, कैलाशी, संजय और हरिदयाल मौजूद रहे। कृषि विभाग से श्रीधर शर्मा, धर्मेंद्र और बच्चू लाल भी उपस्थित थे।
यहां भी पढ़े:  बहूभोज कार्यक्रम में मारपीट:कचूरे गांव में कई लोग घायल, पुलिस जांच जारी
Advertisement