भारत-नेपाल सीमा से सटे गांवों में ठंड का प्रकोप:कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित, लोग अलाव का सहारा ले रहे

6
Advertisement

हरैया सतघरवा: भारत-नेपाल सीमा से सटे गांवों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का प्रकोप जारी है। तराई क्षेत्र के इन इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सुबह और शाम के समय लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। घने कोहरे और धुंध के कारण सड़कों पर आवागमन में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे दृश्यता कम हो गई है। चिकित्सक डॉ. प्रणव पांडेय ने ठंड से बचाव के लिए सलाह दी है। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों और बच्चों को विशेष रूप से गर्म कपड़े पहनने चाहिए और शरीर को धूप से सेंकना चाहिए। यह उपाय ठंड के हानिकारक प्रभावों से बचाने में सहायक हो सकते हैं।
यहां भी पढ़े:  लालगंज में खेत में खाद डालने पर विवाद:महिला समेत परिवार को पीटा, पांच पर केस दर्ज
Advertisement