बहराइच के रूपईडीहा पुलिस ने एक अंतर्राष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की 16 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यह गिरोह भारतीय क्षेत्रों से वाहन चुराकर उन्हें नेपाल में बेचता था। रूपईडीहा थाना प्रभारी रमेश रावत अपनी टीम के साथ पचपकड़ी चौराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान, दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन युवक आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोककर वाहनों के कागजात मांगे, जो उनके पास नहीं थे। पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिलें चोरी की हैं। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने चकिया जंगल में 14 अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें छिपाकर रखने की बात कबूली। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी मोटरसाइकिलों को बरामद कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शातिर वाहन चोरों की पहचान जावेद, कमरुद्दीन और सुहेल के रूप में हुई है। जावेद और कमरुद्दीन नेपाल के रहने वाले हैं, जबकि सुहेल बुलंदशहर जनपद का निवासी है। यह गिरोह भारत से वाहन चुराकर नेपाल में बेचता था और नेपाल से चोरी किए गए वाहनों को भारतीय क्षेत्र में बेचता था। पुलिस इनके अन्य साथियों और मददगारों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार: बहराइच में चोरी की 16 बाइक बरामद, सस्ते दामों पर नेपाल में बेचते – Bahraich News
बहराइच के रूपईडीहा पुलिस ने एक अंतर्राष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की 16 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यह गिरोह भारतीय क्षेत्रों से वाहन चुराकर उन्हें नेपाल में बेचता था। रूपईडीहा थाना प्रभारी रमेश रावत अपनी टीम के साथ पचपकड़ी चौराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान, दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन युवक आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोककर वाहनों के कागजात मांगे, जो उनके पास नहीं थे। पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिलें चोरी की हैं। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने चकिया जंगल में 14 अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें छिपाकर रखने की बात कबूली। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी मोटरसाइकिलों को बरामद कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शातिर वाहन चोरों की पहचान जावेद, कमरुद्दीन और सुहेल के रूप में हुई है। जावेद और कमरुद्दीन नेपाल के रहने वाले हैं, जबकि सुहेल बुलंदशहर जनपद का निवासी है। यह गिरोह भारत से वाहन चुराकर नेपाल में बेचता था और नेपाल से चोरी किए गए वाहनों को भारतीय क्षेत्र में बेचता था। पुलिस इनके अन्य साथियों और मददगारों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।









































