श्रावस्ती जिले के इकौना-विशेश्वरगंज मार्ग पर शनिवार शाम एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के बालापुर निवासी 35 वर्षीय बड़कऊ राजभर पुत्र जगदीश प्रसाद के रूप में हुई है। वह शनिवार शाम घरेलू सामान खरीदने के लिए इकौना आ रहा था। यह घटना इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम बनकटा स्थित सरजू नहर के पास हुई। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) इकौना में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बड़कऊ राजभर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया।









































