पिपरदेउरा काशीराम आवास में जर्जर सड़क: स्थानीय निवासियों में आक्रोश, मरम्मत की मांग – Mithaura(Maharajganj) News

4
Advertisement

महराजगंज के पिपरदेउरा स्थित काशीराम आवास योजना में सड़क कई वर्षों से जर्जर हालत में है। इससे सैकड़ों निवासियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार शिकायतों के बावजूद सड़क का निर्माण न होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। आवास के निवासी विनोद, नईमुद्दीन, सुभाष और पहाड़ी सहित अन्य लोगों ने बताया कि सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे आवागमन बेहद कठिन हो गया है। बरसात के दिनों में ये गड्ढे पानी से भर जाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। निवासियों के अनुसार, उन्होंने कई बार स्थानीय प्रशासन से सड़क मरम्मत की गुहार लगाई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उनका कहना है कि गरीबों के लिए बनी इस योजना में मूलभूत सुविधा का अभाव है। स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण और मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से पिपरदेउरा काशीराम आवास की जर्जर सड़क को शीघ्र दुरुस्त कराने की मांग की है।
यहां भी पढ़े:  डीएम ने ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया:त्रैमासिक समीक्षा के दौरान सीसीटीवी कंट्रोल रूम का जायजा लिया
Advertisement