चार माह के मासूम को उठा ले गया भेड़िया: मां के पास सो रहा था, ग्रामीण तलाश में जुटे – Bahraich News

6
Advertisement

बहराइच में चार माह के मासूम को भेड़िया उठा ले गया। मासूम अपनी मां के पास सो रहा था। शनिवार देर रात भेड़िया घर के अंदर घुसा और मासूम को उठा लिया, बच्चे की चीख सुनकर मां की नींद खुल गई। मां ने शोर मचा कर घर के लोगों को बुलाया, तब भेड़िया भाग गया था। ग्रामीण और परिजन उसकी तलाश में जुट गए 10 घंटे की तलाश के बाद भी बच्चे का कोई पता नहीं चल सका है। कैसरगंज थाना क्षेत्र के मल्लाहनपुरवा के रहने वाले संतोष ने दो साल पहले किरन से शादी की थी। दोनों का इकलौता बेटा संतोष था। घटना के बाद से मां किरण का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार और ग्रामीण लगातार बच्चे की तलाश कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में भेड़ियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। वे इस बात को लेकर चिंतित हैं कि यह समस्या कब खत्म होगी और कितने और बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ेगी। स्थानीय प्रशासन से इस समस्या पर तत्काल ध्यान देने और उचित कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। खबर लगातार अपडेट की जा रही है….
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में एक साथ मिट्टी होंगी 5 चिताएं:दंपति और तीन बच्चों का होगा अंतिम संस्कार, गांव में शोक की लहर
Advertisement