बस्ती। साऊघाट ग्राम पंचायत बायपोखर स्थित आनंद बौद्ध विहार अंबेडकर पार्क में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम देर रात मुख्य आयोजक राना प्रवीण कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर माताएं, बहनें और बुजुर्ग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। सभी ने बाबा साहब के चरणों में नमन किया। उपस्थित लोगों ने मोमबत्ती जलाकर एक मिनट का मौन रखा और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में ब्रह्मादीन, गिरजेश कुमार, चिंताराम, राम भुआल, अनूप गौड़, अनूप कुमार, आदर्श कुमार, गुड़िया देवी और कमलावती देवी सहित कई पदाधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।
Home उत्तर प्रदेश बाबा साहब अंबेडकर को 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि:बायपोखर अंबेडकर पार्क में...









































