बढ़नी-मलगहिया में प्रधान प्रत्याशी ने SIR फॉर्म भरवाए:ग्रामीणों की मदद के लिए लगाया कैंप

7
Advertisement

बढ़नी-मलगहिया क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी मारूफ आलम ने एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने सैकड़ों ग्रामीणों के SIR फॉर्म भरवाए। यह पहल आगामी ग्राम प्रधान चुनाव के मद्देनजर जन सेवा की भावना से की गई। गांव के कई ग्रामीण जानकारी के अभाव और तकनीकी सहायता न मिलने के कारण अपने आवश्यक फॉर्म नहीं भर पा रहे थे। इसी समस्या को देखते हुए मारूफ आलम और उनकी टीम ने एक शिविर आयोजित कर लोगों की मदद की। शिविर में मारूफ आलम की टीम ने प्रत्येक व्यक्ति का फॉर्म भरने में पूरी मुस्तैदी से सहायता की। इस अवसर पर मारूफ आलम ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य केवल चुनाव लड़ना नहीं, बल्कि जनता की बुनियादी समस्याओं का समाधान करना और उन तक सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है। ग्रामीणों ने इस पहल का गर्मजोशी से स्वागत किया। बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उन्होंने अपने कागजी काम पूरे करवाए। स्थानीय लोगों ने इसे एक सकारात्मक और मददगार कदम बताया।
यहां भी पढ़े:  परतावल पंचायत सचिवों का ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध: बीडीओ को ज्ञापन सौंपा, विरोध प्रदर्शन की रणनीति घोषित - Partawal(Maharajganj) News
Advertisement