बारम पंचायत में बीएलओ ने SIR फॉर्म किए जमा:बूथ 11, 12, 13 पर शत-प्रतिशत ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी

3
Advertisement

मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत ग्राम पंचायत बारम के बूथ संख्या 11, 12 और 13 पर बीएलओ कल्पनाथ, अंबिका प्रसाद वर्मा और श्री निवास ने शत-प्रतिशत SIR फॉर्म जमा कर ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर ली है। निर्धारित लक्ष्य प्राप्त होने पर तीनों बीएलओ को स्थानीय स्तर पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस उपलब्धि पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल चौधरी ने कहा कि ग्राम पंचायत बारम ने समय से पहले लक्ष्य पूरा कर क्षेत्र में सकारात्मक संदेश दिया है। उन्होंने इसे बीएलओ के परिश्रम और ग्रामीण स्तर पर जनसहयोग का उदाहरण बताया। चौधरी ने कहा कि ऐसे प्रयास मतदान प्रक्रिया को और सुदृढ़ करते हैं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष संदीप वर्मा ने शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बीएलओ ने ग्रामीणों तक पहुंचकर जागरूकता बढ़ाई और सभी फॉर्म समय पर जमा कराए, जिसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं। वर्मा ने भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की अपील की। इस अवसर पर सम्मानित अध्यापक, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती के सिरसिया थाने में 840 लीटर अवैध शराब नष्ट:पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर किया विनिष्टीकरण
Advertisement