बहराइच में किसानों ने गन्ना लदे ट्रक रोके: श्रावस्ती चीनी मिल के खिलाफ प्रदर्शन, पर्याप्त ट्रक न होने से गन्ना सूख रहा – Majha Dariyaburd(Nanpara) News

6
Advertisement

बहराइच जिले के रामपुर धोबिया हार में किसानों ने रविवार को गन्ना लदे ट्रकों को रोककर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र पर पर्याप्त ट्रक उपलब्ध न होने के कारण किया गया, जिससे किसानों का गन्ना सूख रहा है। किसानों ने मिल प्रशासन के खिलाफ विरोध जताते हुए सड़क पर कई गन्ना लोडिंग ट्रकों को रोक दिया। उन्होंने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी के नाम एक छह सूत्रीय ज्ञापन तैयार किया। यह ज्ञापन नानपारा चीनी मिल के सीईओ को सौंपा गया। मौके पर मौजूद सीसीओ (चीफ केन ऑफिसर) को भी किसानों ने ज्ञापन दिया, जिन्होंने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।
यहां भी पढ़े:  बृजमनगंज समाधान दिवस में दो मामले आए: एक भूमि विवाद का मौके पर निस्तारण हुआ - Brijmanganj(Maharajganj) News
Advertisement