रुधौली तहसील मार्ग पर सड़क के बीचों-बीच लगे विद्युत पोल गंभीर हादसों का कारण बन सकते हैं। यह वही मार्ग है जिससे प्रतिदिन अधिकारी और कर्मचारी आवागमन करते हैं, फिर भी इन खंभों को हटाने की दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सड़क चौड़ीकरण के बावजूद ये खंभे अपनी जगह पर खड़े हैं, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों के लिए सीधा खतरा पैदा हो गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि तेज रफ्तार वाहनों के लिए ये खंभे हर समय दुर्घटना का जोखिम बने रहते हैं, खासकर रात में कम रोशनी के कारण खतरा कई गुना बढ़ जाता है। अभिषेक, शुभम, सुशील, अजय, आलोक सहित कई स्थानीय युवाओं ने इन पोलों को तत्काल हटाकर सड़क किनारे लगाने की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से इस गंभीर समस्या पर तुरंत ध्यान देने का आग्रह किया है। यह उल्लेखनीय है कि हर समाधान दिवस, जो पहले और तीसरे शनिवार को आयोजित होता है, में लगभग सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी तहसील में मौजूद रहते हैं। इसके बावजूद, वर्षों से इस मुद्दे को गंभीरता से उठाने या इसके समाधान के लिए कोई पहल करने की हिम्मत किसी ने नहीं दिखाई है। जब इस संबंध में मीडिया ने विद्युत विभाग के एसडीओ बी.पी. सिंह से संपर्क किया, तो उन्होंने शुरुआत में सड़क के बीच में ऐसे खंभों के होने से इनकार किया। हालांकि, बाद में उन्होंने मामले की जांच कराने और आवश्यकता पड़ने पर खंभों को हटवाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते इन खंभों को नहीं हटाया गया, तो किसी भी अनहोनी को रोकना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने एक बार फिर प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करने की मांग दोहराई है।









































