टीसम गुलरी में परिवर्तन दिवस कार्यक्रम संपन्न:बड़ी संख्या में लोग शामिल, सामाजिक न्याय पर दिया गया जोर

3
Advertisement

टीसम गुलरी में बीते दिन (6 दिसंबर को) परिवर्तन दिवस के अवसर पर भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में आम जनता, महिलाएं और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक न्याय, समानता और भाईचारे को मजबूत करना था। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी राजेंद्र भारती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ जिला प्रभारी नौशाद आलम, जिला प्रभारी शिवचंद्र भारती, केशव यादव, शमीम अख्तर, जिला उपाध्यक्ष अशरफ़ खान, जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार आज़ाद, मंगेश यादव, अख्तर खान और फूलचंद सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे। वक्ताओं ने परिवर्तन दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और सामाजिक न्याय, समानता तथा भाईचारे को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर के मिशन और विचारों को जन-जन तक पहुंचाना वर्तमान समय की आवश्यकता है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया गया। यह आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
यहां भी पढ़े:  समाजसेवियों द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित:35 मरीजों को दवा मिली, 12 को अस्पताल बुलाया
Advertisement