इंदिरा नगर में 4 माह पुरानी सड़क टूटी: आसरा आवास के निवासियों में आक्रोश, आवागमन में परेशानी – Mithaura(Maharajganj) News

5
Advertisement

इंदिरा नगर स्थित आसरा आवास में चार माह पहले लाखों रुपये की लागत से बनी सड़क अब टूटने लगी है। सड़क के कई हिस्सों में गड्ढे बन गए हैं, जिससे निवासियों को आवागमन में समस्या हो रही है। इन गड्ढों के कारण बरसात के दिनों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। स्थानीय निवासियों सुभावती देवी, अंगिरा देवी, अमरूद निशा, नजमा खातून और गोल्डी चौधरी सहित अन्य लोगों ने सड़क की खराब गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गई और घटिया सामग्री का उपयोग किया गया। निवासियों का कहना है कि वे इस संबंध में कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन नगर प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने और जिम्मेदार ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समय पर समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
यहां भी पढ़े:  प्रेमिका का गर्भपात कराया, मौत होने पर गड्‌ढे में फेंका: महराजगंज में बोलेरो से शव लेकर पहुंचा था, भीड़ ने घेरकर पकड़ा - barohia(Nichlaul) News
Advertisement