बलरामपुर कांग्रेस ने अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि:अंबेडकर तिराहे पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

5
Advertisement

बलरामपुर में कांग्रेस पार्टी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। यह कार्यक्रम नगर स्थित अंबेडकर तिराहे पर आयोजित किया गया, जहाँ जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। जिला अध्यक्ष शिवलाल कोरी ने डॉ. अंबेडकर को एक महान राष्ट्रीय व्यक्तित्व बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर के विचार आज भी देश के लोकतांत्रिक और सामाजिक ढांचे को मजबूती प्रदान करते हैं। पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने अपने संबोधन में कहा कि समानता, न्याय और सामाजिक समरसता की जो नींव डॉ. अंबेडकर ने रखी, वह राष्ट्र की प्रगति का आधार है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजबहादुर यादव ने डॉ. अंबेडकर को सामाजिक परिवर्तन का महान प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने वंचित और कमजोर वर्गों की आवाज को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। इस अवसर पर डॉ. खलीउल्लाह, पूर्व जिला अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह, डॉ. पंकज गुप्ता, केदारनाथ पांडे, विजय कुमार, सनी अमेरिका, कुरील मोहम्मद जमील, विशाल कश्यप, दिलशाद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नंदलाल तिवारी, देवेंद्र पांडे, गुरुचरण और प्रभारी कंट्रोल रूम बृजेश चौहान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।
यहां भी पढ़े:  क्षेत्राधिकारी ने नवीन मॉडर्न थाने का त्रैमासिक निरीक्षण किया:अभिलेखों और लंबित मामलों की प्रगति की समीक्षा
Advertisement