श्रावस्ती में बिजली बिल राहत योजना का प्रचार:विभाग की टीम घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को दे रही जानकारी

6
Advertisement

श्रावस्ती जनपद में आगामी बिजली बिल राहत योजना के तहत विद्युत विभाग ने एक जनजागरूकता अभियान शुरू किया है। यह अभियान विद्युत उपकेंद्र जमुनहा के अंतर्गत ग्राम ख़लौककर में चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विद्युत विभाग की टीम घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को योजना से संबंधित जानकारी दे रही है। टीम सदस्यों ने बताया कि उपभोक्ता किस प्रकार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। टीम ने उपभोक्ताओं को योजना की पात्रता, मिलने वाली रियायतों और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाना है। स्थानीय लोगों ने विभाग की इस पहल की सराहना की है। उनका कहना है कि समय पर जानकारी मिलने से उन्हें योजना का लाभ लेने में आसानी होगी। विद्युत विभाग का यह प्रयास क्षेत्र के उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यहां भी पढ़े:  SP ने ली परेड की सलामी: महाराजगंज में फिटनेस और मधुर व्यवहार के लिए पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश - Rudhauli Bhawchak(Maharajganj sadar) News
Advertisement