श्रावस्ती जिले के गिलौला विकास खंड की ग्राम पंचायत चंद्रावा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने अपने खेत के पास सरयू नहर किनारे एक विशाल सांप देखा। महिला सरयू नहर पर स्थित पावर हाउस के पास अपने खेत पर पहुंची थी। सांप को देखते ही वह घबरा गई और दौड़कर गांव पहुंची, जहां उसने परिजनों और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग को जानकारी दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़ने का कोई प्रभावी प्रयास नहीं किया। इसी दौरान विशाल सांप नहर किनारे बने एक बिल में घुसकर गायब हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि वन विभाग समय रहते रेस्क्यू ऑपरेशन चलाता, तो किसी संभावित अनहोनी को टाला जा सकता था। ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि यदि भविष्य में इस सांप के कारण किसी ग्रामीण के साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। इस घटना के बाद से पूरे गांव में भय का माहौल है। किसान खेतों में जाने से कतरा रहे हैं और बच्चों को भी घर से बाहर निकलने से रोका जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सांप को पकड़ने की मांग की है, ताकि ग्रामीण भयमुक्त होकर सामान्य जीवन जी सकें।









































