बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र के कूड़ास पारा में एक युवती की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित है। मृतका की मां ने फखरपुर थाने में प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि इलियास नामक व्यक्ति उनकी बेटी को लगातार धमका रहा था और उसे आत्महत्या के लिए उकसाया। इस प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 427/2025, धारा 108/351(3) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया है। परिजनों के अनुसार, मृतका की शादी के संबंध में इलियास से बातचीत चल रही थी। दोनों के बीच फोन पर भी नियमित संपर्क था। इसी दौरान, इलियास द्वारा दी गई धमकियों और मानसिक प्रताड़ना के कारण युवती ने 26 अक्टूबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि इलियास के व्यवहार से उनकी बेटी अत्यधिक तनाव में थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। थाना प्रभारी संजय चौहान ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है और आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप: फखरपुर में पुलिस ने दर्ज किया गंभीर धाराओं में मुकदमा – Fakharpur(Bahraich) News
बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र के कूड़ास पारा में एक युवती की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित है। मृतका की मां ने फखरपुर थाने में प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि इलियास नामक व्यक्ति उनकी बेटी को लगातार धमका रहा था और उसे आत्महत्या के लिए उकसाया। इस प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 427/2025, धारा 108/351(3) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया है। परिजनों के अनुसार, मृतका की शादी के संबंध में इलियास से बातचीत चल रही थी। दोनों के बीच फोन पर भी नियमित संपर्क था। इसी दौरान, इलियास द्वारा दी गई धमकियों और मानसिक प्रताड़ना के कारण युवती ने 26 अक्टूबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि इलियास के व्यवहार से उनकी बेटी अत्यधिक तनाव में थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। थाना प्रभारी संजय चौहान ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है और आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।









































