बस्ती में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 81 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। यह समारोह रविवार को कुसौरा बाजार स्थित झिनकू लाल त्रिवेणी राम चौधरी इंटर कॉलेज, कलवारी परिसर में आयोजित किया गया। इस सामूहिक विवाह में कुदरहा ब्लॉक से 36, बहादुरपुर से 38, गायघाट से 3 और नगर पंचायत नगर से 4 जोड़े शामिल थे। विवाह सनातन, बौद्ध और मुस्लिम धर्म की परंपराओं के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चार और गाजे-बाजे के साथ संपन्न कराए गए। समारोह में मुख्य अतिथि महादेवा विधायक दूधराम, ब्लाक प्रमुख बहादुरपुर रामनाथ, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, बीडीओ कुदरहा आलोक कुमार पंकज और भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार दूबे उपस्थित रहे। इन सभी अतिथियों ने नवदंपत्तियों को उपहार प्रदान कर आशीर्वाद दिया। विधायक दूधराम ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ने गरीब परिवारों को बेटियों की शादी के लिए कर्ज लेने या जमीन गिरवी रखने की मजबूरी से मुक्ति दिलाई है। उन्होंने बताया कि पहले लोग इस योजना में शामिल होने से हिचकते थे, लेकिन अब बड़ी संख्या में भागीदारी इसकी सफलता का प्रमाण है। भाजपा नेता कृष्ण कुमार दूबे ने इस योजना को गरीब कन्याओं के लिए वरदान बताया। उन्होंने जानकारी दी कि सरकार प्रत्येक जोड़े पर 1 लाख रुपए खर्च करती है। इसमें 60,000 रुपए कन्या के खाते में गृहस्थी स्थापना के लिए, 25,000 रुपए मूल्य की सामग्री (साड़ी, पायल, बिछुआ, गद्दा, पंखा, रजाई) और 15,000 रुपए आयोजन खर्च के रूप में दिए जाते हैं। दूबे ने यह भी कहा कि ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के साथ-साथ कन्या सुमंगला, कौशल विकास और मुद्रा लोन जैसी योजनाएं भी बेटियों और युवाओं को सशक्त बना रही हैं। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के एडीओ सुरेंद्र नाथ वर्मा, अखिलेश उपाध्याय, धर्मेंद्र, आदित्य मिश्रा, अशोक मिश्र सहित कई जनप्रतिनिधि और नवदंपत्तियों के परिजन उपस्थित थे।









































