जन आरोग्य मेले में मौसमी बीमारियों के मरीज:बयारा में बदलते मौसम में बढ़ी सर्दी-बुखार की समस्या

6
Advertisement

बयारा में बदलते मौसम के कारण सर्दी-बुखार और अन्य मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। रविवार को बेवा सीएचसी क्षेत्र के चकचाई पीएचसी पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में ऐसे ही अधिकांश मरीज पहुंचे। तापमान और आर्द्रता में बदलाव से वायरस पनपते हैं, जिससे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है। दिन में धूप और रात में ठंड के चलते लोग बीमार पड़ रहे हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकचाई पर तैनात डॉ. अनवारुल हक ने बताया कि इन मौसमी बीमारियों के आम लक्षण नाक बहना, गले में खराश, छींक आना, तेज बुखार और मांसपेशियों में दर्द हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बुखार संक्रमण से लड़ने के लिए शरीर की एक सामान्य प्रतिक्रिया है। डॉ. हक ने कुछ घरेलू उपचारों का भी सुझाव दिया, जैसे गर्म-नमक पानी से गरारे करना या शहद के साथ गर्म नींबू पानी पीना, जो इन लक्षणों से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं। जन आरोग्य मेले में कुल 30 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें मुफ्त दवाइयां भी प्रदान की गईं।
यहां भी पढ़े:  अमोलीपुर मेला आज से शुरू:प्राचीन हनुमान मंदिर पर दो दिवसीय आयोजन, हजारों श्रद्धालु पहुंचेंगे
Advertisement