गोडरी माइनर में पानी नहीं:श्रावस्ती के किसान परेशान, सिंचाई के लिए डीजल का सहारा

8
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के गिलौला विकासखंड स्थित गोडरी माइनर में पानी नहीं आने से किसानों की समस्याएँ बढ़ गई हैं। खेतों में पानी की कमी के कारण गेहूं की फसल सूखने की कगार पर पहुँच गई है। स्थानीय किसान लक्ष्मण, राजू आर्य, अखिलेश और राहुल ने बताया कि यदि नहर में नियमित पानी आता है, तो हजारों किसानों को लाभ मिलेगा और खेती आसान हो जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि गेहूं की फसल लगभग 25 दिन की हो चुकी है, और इस अवस्था में उसे पानी तथा खाद की सर्वाधिक आवश्यकता होती है। नहर में पानी की अनुपलब्धता के कारण किसान मजबूरन डीजल इंजन से सिंचाई कर रहे हैं। इससे उनकी कृषि लागत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। किसानों का कहना है कि डीजल के बढ़ते दाम उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल रहे हैं, जिससे खेती घाटे का सौदा बनती जा रही है। किसानों ने संबंधित विभाग से तत्काल गोडरी माइनर में पानी छोड़ने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे उनकी फसल को बचाया जा सकेगा और उन्हें आर्थिक नुकसान से राहत मिलेगी।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में एमएलके कॉलेज में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित:वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया
Advertisement