नानपारा में दो दिवसीय शिविर, 98% SIR कार्य पूरा: एसडीएम मोनालीसा जौहरी की पहल पर प्रथम चरण में उपलब्धि – Balha(Bahraich) News

6
Advertisement

नानपारा में एसडीएम नानपारा मोनालीसा जौहरी की पहल पर मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) कार्य के लिए दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के पहले चरण में 98% तक कार्य पूरा कर लिया गया है। यह विशेष शिविर 6 और 7 दिसंबर को प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया था। उपजिलाधिकारी मोनालीसा जौहरी ने बताया कि विधानसभा नानपारा में कुल 93.58% गुणवत्तापूर्ण मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य संपन्न हो चुका है। कुछ मतदान केंद्रों पर यह कार्य 98% से 100% तक पूरा होने की जानकारी बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) द्वारा दी गई। मतदाता केंद्र सआदत इंटर कॉलेज नानपारा में बीएलओ अंकुश श्रीवास्तव, पल्लवी त्रिपाठी और महेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में 95% फॉर्म भरे गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ फॉर्म उन मतदाताओं के प्राप्त नहीं हुए हैं जो अब यहां नहीं रहते या जिनके नाम दो-तीन स्थानों पर दर्ज होने के कारण डबल लिखकर जमा नहीं किए गए। इस कार्य में प्रधान पीर गुलाम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री और केतकी सिंह ने विशेष सहयोग दिया। इसी तरह, मतदाता केंद्र उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालय नानपारा देहात में मोहम्मद आरिफ, अलहम जफर, आयुषी कपूर, तस्लीम फात्मा, पूजा सोनकर और सैयद निजामुद्दीन ने SIR कार्य का 95% प्रथम चरण में पूरा होने की जानकारी दी। राहत जनता इंटर कॉलेज नानपारा में बीएलओ प्रदीप विश्वकर्मा, दुष्यंत शर्मा, धीरज गुप्ता और सौरभ साहू ने 95% कार्य पूरा होने की बात कही। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के फॉर्म नहीं भरे जा सके, वे या तो अब यहां नहीं रहते या उन्होंने अपना फॉर्म कहीं और से भर दिया है। कई बार संपर्क करने पर भी उनके द्वारा फॉर्म डबल बताकर वापस नहीं किया गया। इस केंद्र पर सभासद जमाल हामिद, नौशाद, शेबू और रफी ने सहयोग किया। पूर्व माध्यमिक नानपारा खास में बीएलओ लछिराम, रीता मौर्या, आशीष श्रीवास्तव, भावना पोरवाल और सहायक अनीश पालिका कर्मी ने प्रथम चरण में 95 से 98% कार्य पूर्ण होने की जानकारी दी। यहां सभासद अनवार अहमद, सैयद हुसैन, लाइक अहमद, कोटेदार साकेत कुमार, भिस्ती टोला के फुरकान, तबस्सुम बेगम, मोहम्मद रफी, कोटेदार आमोद पोद्दार और कलीम सभासद ने सहयोग प्रदान किया।
यहां भी पढ़े:  कोहरगड्डी बांध की नहरों की सफाई शुरू:रबी फसलों की सिंचाई के लिए विभाग का अभियान
Advertisement