लालगंज थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक ओवरलोड गन्ने से लदे अनियंत्रित ट्रक ने खंभे से लगे बिजली के तार तोड़ दिए। इस घटना से आवागमन कर रहे लोगों की जान जोखिम में पड़ गई और एक घरेलू बिजली कनेक्शन भी क्षतिग्रस्त हो गया। यह घटना रविवार शाम करीब 3:30 बजे हुई। अनियंत्रित ट्रक से गन्ने सड़क पर गिरने लगे, जिससे बाइक चालकों को चोटें आईं। हालांकि, किसी भी व्यक्ति पर गन्ने का पूरा बोझ नहीं गिरा, लेकिन टूटकर गिरे गन्ने कई बाइक सवारों को लगे। बंजरिया गांव निवासी रूपचंद यादव का खंभे से लगा घरेलू बिजली कनेक्शन का केबल भी इस ट्रक की चपेट में आकर टूट गया। ट्रक चालक तार तोड़ने के बाद भी लगभग 5 किलोमीटर तक गन्ने लटकते हुए लोगों को चोटिल करता रहा। स्थानीय लोगों ने किसी तरह ट्रक को रोका और चालक को हिदायत दी कि इस तरह गन्ने गिरने से किसी की जान जा सकती है। इस घटना ने यातायात सुरक्षा माह समाप्त होने के बाद भी ओवरलोड गन्ना ट्रकों और डम्फरों पर कार्रवाई न होने पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम जनता ने परिवहन विभाग और बस्ती पुलिस के आला अधिकारियों से इन अनियमितताओं पर तत्काल संज्ञान लेने और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी और यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहेगी।









































