महिला की सड़क हादसे में मौत:अज्ञात बाइक की चपेट में आने से गई जान, पुलिस ने केस दर्ज किया

5
Advertisement

हरैया सतघरवा थाना क्षेत्र के पांडेयपुरवा कमदा मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला को अज्ञात मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कमदा गांव निवासी अबू बकर ने बताया कि उनकी 60 वर्षीय पत्नी आमिना शनिवार शाम करीब 4 बजे अपने खेत से साग लेकर घर लौट रही थीं। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल आमिना को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा ले जाया गया। वहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल बलरामपुर रेफर कर दिया। हालांकि, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
यहां भी पढ़े:  कुछ सप्ताह से अनियमित है भारतभारी-सिद्धार्थनगर रोडवेज बस सेवा:यात्रियों को आवागमन में हो रही परेशानी, ड्राइवर की तबीयत खराब होने से बाधित है बस सेवा
Advertisement