सिद्धार्थनगर साइबर सेल ने ₹6900 वापस कराए:ऑनलाइन ठगी के शिकार मोहित यादव को मिली राहत

9
Advertisement

रविवार को सिद्धार्थनगर पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति को उसके ₹6,900 वापस दिलाए हैं। यह राशि थाना कठेला समयमाता क्षेत्र के निवासी मोहित यादव के खाते से ठगी गई थी। ग्राम झकहिया निवासी मोहित यादव के बैंक खाते से 22 अगस्त 2025 को ₹6,900 की साइबर ठगी हुई थी। लेनदेन का पूरा विवरण पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना थाना कठेला समयमाता को दी। थानाध्यक्ष कठेला के निर्देश पर, साइबर सेल कठेला समयमाता ने नेशनल साइबर रिपोर्टिंग (NCR) पोर्टल से लेनदेन का पूरा विवरण प्राप्त किया। जनपदीय साइबर सेल ने बैंक के साथ समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्रवाई की। आम जनता से अपील की इस कार्रवाई के परिणामस्वरूप, ठगी गई राशि को सफलतापूर्वक ट्रैक किया गया और ₹6,900 की पूरी रकम पीड़ित मोहित यादव के खाते में वापस करा दी गई। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी, संदिग्ध कॉल, लिंक या बैंक जानकारी साझा करने की स्थिति में तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर या निकटतम थाने में सूचित करें। इससे समय पर कार्रवाई कर पीड़ित की धनराशि सुरक्षित की जा सकेगी।
यहां भी पढ़े:  नगर बाजार में डंपर से बिजली तार टूटा:बिजली विभाग की तत्परता से टला बड़ा हादसा
Advertisement