एनीमिया रोकथाम को नुक्कड़ नाटक टीम रवाना: सीएचसी अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया जागरूक अभियान शुरू – Risia kasba(Bahraich sadar) News

5
Advertisement

बहराइच के रिसिया ब्लॉक में एनीमिया की रोकथाम के लिए एक विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। रिसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अधीक्षक डॉ. धर्मेंद्र गौतम ने नुक्कड़ नाटक टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह टीम ग्रामीणों को एनीमिया के प्रति जागरूक करेगी। यह अभियान ‘संपोषण सहज अभियान’ के तहत चलाया जा रहा है। डॉ. गौतम ने बताया कि एनीमिया (शरीर में खून की कमी) को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतियां हैं, जिन्हें दूर करना आवश्यक है। नुक्कड़ नाटक टीम इन भ्रांतियों को दूर करने और समय पर रोकथाम के लिए लोगों को प्रेरित करेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि संतुलित आहार ही एनीमिया की रोकथाम के लिए सबसे प्रभावी उपाय है। लोगों को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि शरीर में खून की कमी न हो। इसके अतिरिक्त, डॉ. गौतम ने साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई। उन्होंने छोटे बच्चों को संतुलित और पोषक आहार देने, मोटापे को नियंत्रित करने तथा ‘पोषण भी’ के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने पर भी बल दिया।
यहां भी पढ़े:  महाराजगंज में दवा व्यवसायी की सड़क हादसे में मौत: पनियरा परतावल मार्ग पर हादसा; अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर - Paniyara(Maharajganj) News
Advertisement