बांसी में झोपड़ी में लगी आग:बड़हरघाट में पोखरी किनारे बनी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से हादसा

8
Advertisement

बांसी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़हरघाट में रविवार को एक झोपड़ी में आग लग गई। मंदिर चौराहे के ठीक पीछे पोखरी पर बनी इस झोपड़ी में अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण लगभग 50 हजार रुपये का सामान जलकर राख हो गया। यह घटना रविवार शाम को अदालत सहानी पुत्र पाटेश्वरी साहनी की झोपड़ी में हुई। आग लगने से झोपड़ी में रखा दैनिक उपयोग का सामान और मछली का दाना धू-धू कर जलने लगा। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने झोपड़ी मालिक के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। झोपड़ी मालिक अदालत सहानी ने बताया कि जब तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जाता, तब तक उनका सारा सामान जलकर राख हो चुका था। समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे आसपास के खेत-खलिहान सुरक्षित रहे और कोई बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
यहां भी पढ़े:  मनीष 11 सोनहटी ने जीता फाइनल मुकाबला:आठ दिवसीय कमाल युसूफ मलिक प्रीमियर लीग का समापन
Advertisement