श्रावस्ती में इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा सख्त:संदिग्धों पर कड़ी नजर, CO लाइन ने SSB व पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च

9
Advertisement

श्रावस्ती में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर सभी थानों में सतर्कता बढ़ा दी गई है और सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी लाइन आलोक कुमार सिंह ने इंडो-नेपाल सीमा के सुइया बॉर्डर पर सुरक्षा तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने एसएसबी की डॉग स्क्वाड और स्थानीय पुलिस के संयुक्त दल के साथ फ्लैग मार्च किया, जिससे सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ा। सीओ लाइन ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रात्रि गश्त बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की कड़ी जांच करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, थाना मल्हीपुर पुलिस ने भी एसएसबी टीम के साथ सीमावर्ती इलाके में पैदल गश्त की। इस दौरान आवागमन करने वाले व्यक्तियों और वाहनों की गहन चेकिंग की गई।थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों, स्थानीय बाजारों, सार्वजनिक आयोजनों, धार्मिक स्थलों और प्रतिष्ठानों पर भी पुलिस टीमों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। जनपद में यूपी 112 पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) को निरंतर भ्रमणशील रहने के आदेश दिए गए हैं। सोशल मीडिया की निगरानी भी तेज कर दी गई है, ताकि किसी भी भ्रामक सूचना या अफवाह को तुरंत रोका जा सके। श्रावस्ती पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस या डायल 112 पर देने का आग्रह किया गया है।

यहां भी पढ़े:  बृजमनगंज में दो पक्षों में मारपीट: मामूली विवाद में आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज - Brijmanganj(Maharajganj) News
Advertisement