श्रावस्ती जिले में बहराइच-इकौना हाईवे पर रविवार सुबह एक सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक की बाइक दौड़ते हुए एक जानवर से टकरा गई थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे लखनऊ रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। यह घटना इकौना देहात स्थित मुर्गी फार्म के पास हाईवे पर हुई। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायल युवक को तत्काल एंबुलेंस की मदद से सीएचसी इकौना में भर्ती कराया। घायल की पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई। सीएचसी इकौना के चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बहराइच अस्पताल रेफर कर दिया। बहराइच में भी हालत गंभीर बनी रहने पर उसे लखनऊ के केजीएमयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया। हालांकि, लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही हाफिज नसीर अहमद ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान थाना इकौना के मोहल्ला लाजपत नगर निवासी मोबाइल व्यवसायी मंजूर अहमद के 24 वर्षीय पुत्र हाफिज नसीर अहमद के रूप में हुई है। वह शनिवार को कैसरगंज में अपनी बहन के यहां एक मांगलिक कार्यक्रम में दावत खाने गया था और रविवार सुबह बाइक से घर लौट रहा था। हाफिज नसीर का शव रविवार शाम घर लाया गया, जहां परिजनों में कोहराम मच गया। इस दुखद घटना की खबर सुनकर आसपास के लोगों की भारी भीड़ मृतक के घर पर उमड़ पड़ी। परिजनों के अनुसार, हाफिज नसीर अहमद जनपद बलरामपुर के थाना महाराजगंज तराई स्थित एक मदरसा स्कूल में बच्चों को पढ़ाने का कार्य करता था।









































